गदरपुर । नेत्रदान करके दीप्ति ढींगरा पत्नी विनोद ढींगरा किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी भरकर अमर हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर आठ पपनेजा कॉलोनी गदरपुर उधम सिंह नगर,उत्तराखंड निवासी दीप्ति ढींगरा पत्नी वरिष्ठ पत्रकार विनोद ढींगरा का विगत दिवस निधन हो गया, समाज सेवा के रूप में एक कदम बढ़ाते हुए विनोद ढींगरा द्वारा नेत्रदान के लिए दीप्ति द्वारा किए गए संकल्प को पूरा किया गया। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सीआर मित्तल नेत्र दान केंद्र के चेयरमैन एसके मित्तल और काउंसलर सत्येंद्र मिश्रा द्वारा मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एल एम उप्रेती के दिशा निर्देशन में नेत्रदान का संकल्प पूरा करवाया गया । इस दौरान संदीप चावला, विकास भुसरी और विनोद ढींगरा एवं उनकी पुत्री सुकृति ढींगरा का नेत्रदान हेतु मेडिकल टीम द्वारा धन्यवाद किया गया । अब दीप्ति ढींगरा की आंखें किन्हीं दो लोगों को रोशनी देकर दुनिया को देख सकेंगी ।