Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में उफल्डा वार्ड 39 के ग्रामीणों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया। वार्ता में आप के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि उफल्डा ग्राम ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र और पौड़ी जिले का नाम रोशन किया है। इसके बावजूद नगर निगम में शामिल होने के बाद से उफल्डा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जो अब बर्दास्त नही की जायेगी।
ज्ञापन देते हुए उफल्डा के ग्रामीण मंगल सिंह रावत,अनीता देवी,सुरेंद्र खत्री ने कहा कि पिछले दो सालों से उफल्डा कीर्तिनगर सड़क का न सुधारीकरण हुआ,ना नियमित पेयजल आपूर्ति होती है,ना रास्तों को पक्का किया गया, ना सफाई होती है ना बिजली की खुली है हाई टेंशन तारों को बदला गया है। इस संबंध में पिछले दो सालों से कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया भी जा चुका है। वार्ता के दौरान आप नेता गणेश भट्ट,नगर संयोजक आदित्य नेगी और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई शुरू ना हुई तो ग्रामीण इस रविवार को उफल्डा कीर्तिनगर की रोड को जाम कर देंगे। वार्ता में हर्ष लाल,विजय कुमार,सुरेंद्र खत्री,अनिता देवी,गीता देवी,सुमन देवी,मंगल सिंह,प्रवीन रतूड़ी,नीतीश,अनिल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page