Spread the love


मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के मसूरी प्रभारी और राज्य मंत्री कैलाश पंत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार और निर्वाचन द्वारा प्रदेष सभी निकाय और निगम की सीट पर मंथन कर विभिन्न वर्गों के लिये आरक्षित की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका की सीट महिला ओबीसी आरक्षित की गई है ऐसे में मसूरी के इतिहास में पहली हुआ है कि मसूरी नगर पालिका की सीट सामान्य पुरुष से महिला की गई है उन्होंने कहा कि महिला ओबीसी आरक्षित किए जाने को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी जरूर है परंतु यह पार्टी का निर्णय है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह 7 दिनों के भीतर तथ्यों के साथ आपत्ति दर्ज कर सकता है जिससे आपत्तियों पर सुनवाई कर निर्णय लिया जा सके।उन्होंने कहा कि चुनाव में एक व्यक्ति को ही टिकट दिया जाता है ऐसे में जो व्यक्ति टिकट से वंचित रह जाते हैं उनको पार्टी अन्य जगहों पर एडजस्ट करती है ऐसे में सभी लोगों को धैर्य बनाकर पार्टी के प्रत्याशी के लिये कार्य करे जिससे भाजपा का प्रत्याशी भारी मतो से जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि नाराजगी में कोई भी कार्यकर्ता गलत निर्णय न ले जिसका उनको बाद में पछतावा करना पडे। कैलाश पंत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव जनवरी माह में कभी भी हो सकते हैं जिसको लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड के नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटों को जीतने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की पूरी बोर्ड कर गठन होगा और मसूरी विकास की ओर अग्रसर होगा। वहीं दूसरी ओर मसूरी नगर पालिका की अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी आरक्षित होने का कुछ महिला विरोध कर रही है तो मसूरी भाजपा नेता नमीता कुमाई ने कहा कि भााजपा के कुछ नेताओं की सोची समझी साजिश है और पूर्व में ही उनके द्वारा पैराशूट ओबीसी महिला को टिकट देने की तैयारी कर ली गई है उन्होंने कहा कि अगर मसूरी की मूल निवासी और भाजपा की कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला नहीं मिला तो वह पार्टी से वह वह 500 महिला के अधिक महिलाओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिए। इस मौके मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ओपी उनियाल, मदन मोहन शर्मा, व्यारमंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, विजेंदर भंडारी,अरविंद सेमवाल, वीरेन्द्र राणा ,मुकेश धनाई,मीरा सकलानी,राजेंद्र रावत,सतीश ढौंडियाल,पुष्पा पडियार,अनिता धनाई, अनिता सक्सेना,जसोदा शर्मा,चंद्रकला सयाना ,नमिता कुमाई,गुड्डी देवी,राजेश्वरी रावत,लीला कंडारी,पुष्पा पुंडीर,मनोज रेंगवाल, अमित भट्ट, राकेश ठाकुर, आशुतोष कोठारी, गंभीर पंवार,सुनील रतूड़ी, नरेंद्र पडियार,गुड़मोहन,विजय बिंदवाल, कपिल मालिक,अमित पंवार, अनिल सिंह अन्नू ,सुमित भंडारी ,मोहन शाही,उमेद चंद कुमाई,सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page