मसूरी में परिवहन विभाग, नगर पालिका व मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी में सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े ने रोड दुपहिया टैकसी स्कूटी के खिलाफ मसूरी के पिक्चर पैलेस लंढौर रोड क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें 12 स्कूटियों को सीज किया गया। बता दे कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालको द्वारा सड़क किनारे स्कूटी खड़ी की जाती है जिससे अकसर जाम लग जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। एआरटीओ राजेन्द्र विराटीया ने बताया कि समय समय पर नो पार्किंग जोन में खड़ी टैक्सी स्कूटियो को खिलाफ पुलिस व नगर पालिका के सहयोग से अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है जिसके तहत सोमवार को मसूरी पिक्चर पैलेस ओर लंढौर बाजार से चैकिंग के दौरान सड़क किनारे खडी 12 टैक्सी स्कूटियों को सीज किया गया व दर्जनों वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के द्वारा मसूरी के सभी क्षेत्रों में सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खडे वाहनों पर कार्यवाही चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर मसूरी में यातायात नियमों के साथ सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी के लंढौर बाजार , दर्पण होटल के सामने और टाउन हॉल में पार्किग की व्यवस्था की है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा चिन्हित पार्किंग पर ही अपने वाहनों का पार्क करे जिससे सड़क पर जाम ना लगे। उन्होने बताया कि मसूरी में 151 रैंटल स्कूटियों के लाइसेंस जारी किए गये है परन्तु मसूरी में रेंटल स्कूटियों की संख्या काफी है, जिस पर पिछले दिनों सत्यापन अभियान चलाया गया था जिसमें 12 रेंटल स्कूटी संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि संयुक्त अभियान मंे सडक किनारे खडे रैटल स्कूटियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा कि मसूरी में नये साल के जश्न ओर मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किये जाने के लिये कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की कमी है जिस कारण कई जगह पर जाम की स्थिति हो जाती है परन्तु पुलिस की कोशिश रहती है कि किसी को बेवजह की दिक्कतों का सामना ना करना पडे। उन्होने कहा कि नये साल और कार्निवाल को लेकर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की गई है।