Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पैरामेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया (पीएमसीआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम राणावत के श्रीनगर पहुंचने पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। उनके साथ आए हुए अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.संजय गौड़,राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ.पी.एस.प्रजापति और राष्ट्रीय सचिव सोनिया राणावत,रोहित कुमार,कोमल नागपाल का फूल मालाओं एवं बुक्का भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक मोहनलाल जैन ने कहा कि भारत सरकार के पैरामेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाना फाउंडेशन के लिए गर्व की बात है। पैरामेडिकल बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम राणावत के श्रीनगर पहुंचने पर अटल सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक मोहन लाल जैन,राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी,प्रदेश प्रभारी वासुदेव कंडारी,जिला मीडिया प्रभारी मनमोहन सिंधवाल,प्रदीप कुमार सहित फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। कहा कि उनके पीएमसीआई में उपाध्यक्ष की कमान मिलने से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पीएमसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम राणावत एवं अटल भारत सम्मान फाउंडेशन ने श्रीनगर क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को विभिन्न साड़ियां,पैट-कमीज एवं अन्य सामाग्रियां भी वितरित की गई। कहा कि आगे कंबल बांटे जाने का कार्य शुरु होगा। पैरामेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया ने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत ने श्रीनगर में फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान दिये जाने पर आभार प्रकट किया। कहा कि समाज सेवा में हमेशा फाऊंडेशन आगे रहेगा।

You cannot copy content of this page