Spread the love

छात्र संघ चुनाव को लेकर हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी और एबीवीपी प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला ने अपना नामांकन किया। नामांकन से पहले दोनों प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला तो वही जुलूस में कुछ छात्रों द्वारा बाइको से स्टैंडबाजी की गयी जिसको देखते हुए पुलिस के द्वारा हल्के बल का प्रयोग किया गया बता दें कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आगामी 7 नवंबर को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे जिसमें मतदान को लेकर कालेज प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है और छात्र संघ चुनाव के प्रचार-प्रसार को देखते हुए इस बार मैदान में जहां कांग्रेस के एनएसयूआई द्वारा अपना कोई प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए मैदान पर नहीं उतरा गया है तो वही कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी का भी समर्थन कर रही है वही एबीवीपी की ओर से सूरज सिंह रमोला को छात्र-छात्राओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है जिसमें एबीपी अपने प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला के जीतने का दावा कर रही है गौरतलब है कि पूर्व में जहां एमबीपीजी कॉलेज से दो बार निर्दलीय प्रत्याशियों का परचम रहा है तो वहीं इस बार चुनावों में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव नहीं जीतने की बात कही है।

You missed

You cannot copy content of this page