Spread the love


गदरपुर । नवविवाहित 14 जोड़े प्रेरणा सूत्र में बंधकर एक दूसरे के हुए जिन्हें तमाम लोगों द्वारा शुभकामनाएं एवं उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । महतोष मोड़ स्थित एक बारात घर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों की शादी से पूर्व बारात घर में बरातियों एवं घरातियों का आना शुरू हो गया गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर हर वर्ष की भांति सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । सामूहिक विवाह के संयोजक ओमप्रकाश गरीबदास ने बताया कि अब तक लगभग 750 से अधिक आर्थिक रूप से पिछड़े एवं जरूरतमंद नवविवाहित जोड़ों के विवाह करवाए जा चुके हैं जिन्हें घर गृहस्थी का समान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाता है साथ ही भोजन की भी व्यवस्था रहती है। इस बार 7 विवाह पंडित विजय शास्त्री की देखरेख में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवाए गए वही साथ जोड़ों के विवाह महतोष स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में ग्रंथि भाई कृपाल सिंह की देखरेख में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में संपन्न हुए । कार्यक्रम में वर वधू के परिजनों एवं रिश्तेदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई । इस मौके पर ओमप्रकाश गरीब दास अरोड़ा, जितेंद्र सिंह ,लेखराज तनेजा, नरेंद्र सिंह ग्रोवर ,विजय अरोड़ा नरेंद्र कुमार छिमवाल,कृष्ण लाल बेहड़,अशोक छाबड़ा,विजय सुखीजा,गोपाल अरोड़ा, बलकार सिंह, कृपाल सिंह गुंबर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page