गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है,जहां पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण जैसे फिजिकल ट्रेनिंग,कोचिंग क्लासेज, ऑनलाइन पेपर प्रैक्टिस , कंप्यूटर ट्रेनिंग,खेल आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर सेना,
अर्धसैनिक बल,पुलिस एवं सरकारी नौकरियों में सेवा के लिए कोचिंग दी जाती है
एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आज आए SSC (GD) के रिजल्ट में एकेडमी के बहुत से छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें एकेडमी के प्रदीप शुक्ला पुत्र सुरेंद्र शुक्ला,निवासी अमरपुरी,गदरपुर का CRPF में, राजू हालदार पुत्र विनय हालदार, निवासी मोहनपुर,नंबर 1, महतोष मोड़ का ITBP में,योगेश कुमार टम्टा पुत्र वीरेंद्र कुमार टम्टा,निवासी अमरपुरी,गदरपुर, उधम सिंह नगर का CISF में , अजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बेरिया दौलत,बाजपुर का CRPF में,अतुल कुमार पुत्र होरीलाल,निवासी खानपुर पश्चिम,उधम सिंह नगर का ITBP में,कृष्ण पाल पुत्र रोशन लाल निवासी नंदपुर गदरपुर उधम सिंह नगर का ITBP में और गुड़िया पुत्री सोमपाल सैनी निवासी रामनगर केलाखेड़ा उधम सिंह नगर उत्तराखंड का ITBP में चयन हुआ है ।
एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एकेडमी की छात्र – छात्राओं ने एसएससी (जीडी) में चयनित होकर एकेडमी और अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने मां-बाप और अपना नाम रौशन किया है डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने सभी चयनित छात्र – छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर इनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी इस खुशी के मौके पर एकेडमी द्वारा एकेडमी में सभी छात्र-छात्राओं को और लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया एकेडमी में एसएससी (जीडी) के रिजल्ट से खुशी का माहौल बना है ।