Spread the love

Devender Singh Gdp

विधायक पांडे ने कहा नशे के विरुद्ध उनका पदयात्रा अभियान जारी रहेगा
गदरपुर । प्रकाश एंक्लेव कॉलोनी में विधायक अरविंद पांडे ने गत दिवस पत्रकार वार्ता करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा ग्राम सकैनिया में लाखों रुपए की लागत से निर्मित छात्रावास का लोकार्पण करने को पहुंचने पर स्वागत किया है लेकिन छात्रावास के निर्माण कार्य में जो अनियमितताएं बरती गई है उनका संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रावास में गुणवत्ता हीन कार्य किया गया है उनका कहना था कि मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पत्र भेज कर इसकी जांच के लिए मांग की गई है ।उन्होने छात्रावास के लोकार्पण के अवसर पर विभागीय अधिकारियों पर ससम्मान आमंत्रित ना किए जाने का भी आरोप लगाया है उनका कहना था कि भाजपा में कुछ लोग शॉर्ट कट का रास्ता अपनाकर अपनी एंट्री करना चाहते हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की सर्वांगीण ऊंचाइयों पर ले जाना उनका उद्देश्य है और वह जनता के सेवक बन कर सेवा में जुटे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के सहयोग से दो बार पदयात्रा निकालकर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया है आगे भी नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा । इस दौरान तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page