गदरपुर । क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस रुद्रपुर में सात दिवसीय इंटरस्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट स्मैश 2024 का आयोजन किया गया । सात दिवसीय इंटरस्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 09.12.2024 से प्रारंभ हुआ,जिसका फाइनल मुकाबला 14.12.2024 दिवस- शनिवार को खेल गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक श्री शिव अरोड़ा जी रहे। विगत छः दिनो मे इस टूर्नामेंट में कुमाऊँ मंडल और यू पी के 18 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । जिसमें से चार टीमें आर.ए.एन.पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर,ए.एन.के.इंटर कॉलेज गूलरभोज,मातृभूमि इंटर कॉलेज चितरंजनपुर सेमी फाइनल मुकाबले के लिए पहुंचे। सर्वप्रथम आर.ए.एन पब्लिक स्कूल एवं एस.एस. पब्लिक स्कूल के बीच में सेमीफाइनल मैच कराया गया जिसमेंआर.ए.एन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीम 2-1 के सेट अंतर से विजयी रही। तत्पश्चात ए एन के इंटर कॉलेज गूलरभोज एवं मातृभूमि इंटर कॉलेज चितरंजनपुर के बीच में मैच कराया गया जिसमें ए एन के इंटर कॉलेज गूलरभोज की टीम भी 2-1 से विजय रही।इसके बाद फाइनल मुकाबला आर.ए.एन.पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं ए.एन.के इंटर कॉलेज गूलरभोज के बीच खेल गया। जिसमे आर.ए.एन पब्लिक स्कूल की टीम ने मैच लगातार 2 सेट जीतकर स्मैश 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। विजयी टीम को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा स्मैश 2024 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच आर ए ऐन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के लक्ष्य कुमार एवं मैन ऑफ़ द सीरीज करन बिष्ट रहे ।
इस टूर्नामेंट के आयोजन पर छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दिखाई दी । इस कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स एवं प्रमोशन हेड श्री शिवम शर्मा एवं श्री अकरम अली द्वारा किया गया तथा स्पोर्ट्स टीम मेंबर्स दीपिका नेगी,चंदन सिंह राणा,मोहम्मद सादिक,देव विश्वास,नेहा सागर ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।आर ए एन टीम के कोच शिवम ढींगरा,ए ऐन के इंटर कॉलेज के कोच परमजीत सिंह मौजूद रहे।
इस आयोजन पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सी.ए. शिव अरोरा,चेयरमैन राजेश डाबर,को चेयरमैन प्रीत ग्रोवर,डायरेक्टर श्रीमती सीमा अरोरा,मैनेजमेंट मेंबर वंश डावर,शौर्य अरोरा, कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग प्रधानाचार्य श्री ललित सिंह बिष्ट, फार्मेसी उप-प्रधानाचार्य श्री प्रकाश पंत,इंजीनियरिंग उप-प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार,सी.ए.ओ अनुभव बाठला एवं सभी शिक्षक-शिक्षकाओ ने बधाई दी |