
गदरपुर। श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष वेदराज बजाज द्वारा अपने कार्यकाल का समस्त लेखा-जोखा प्रस्तुत कर अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया गया । उसके उपरांत श्री सनातन धर्म मंदिर कमेरी द्वारा सर्वसम्मति से राजकुमार भुड्डी ‘धोरी’ को श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान राजकुमार भुड्डी द्वारा कहा गया कि कमेटी द्वारा जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। इस दौरान सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार को बधाई दी गई। इस दौरान श्यामलाल सुखीजा,धर्मचंद खेड़ा,ओमप्रकाश घीक,अशोक हुड़िया,जीवन दास फुटेला,सुरेंद्र बजाज,अजीत भुसरी,नायब सिंह धालीवाल,विनोद भुसरी, विजय सुखीजा,संजय ठुकराल, राजकुमार सिंधी,लेखराज भुड्डी, लेखराज नागपाल,अशोक भुड्डी, सीताराम चौहान,सोमनाथ चावला,सोमनाथ छाबड़ा,दीपक बेहड़,इंद्रजीत डाबर,कपिल गंडा, कृष्ण बत्रा आदि उपस्थित रहे।










