Spread the love

देखे वीडियो में क्या बोली पूनम पण्डित

रुद्रपुर कांग्रेस नेत्री व किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित ने रुद्रपुर पहुंचकर निजी होटल में किसान मजदूर संगठन की कार्यकारणी का विस्तार किया.. इस दौरान उनके द्वारा बलदेव राज छाबड़ा को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हुए अन्य पदाधिकारियों को भी दायित्व दिए और सभी नए पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दी.. साथ उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की धामी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.. इस दौरान पूनम पंडित ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है लेकिन देश में एक के बाद एक बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं.. उन्होंने कहा कि जहां अभी मणिपुर का मामला शांत भी नहीं हुआ वहीं अब बनारस के बीएचयू में भी छात्र से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है उन्होंने कहा कि बीएचयू में छात्र को बिना कपड़ों के घूमने का मामला सामने आया है.. वहीं सरकार इस पर पूरी तरह से छुपी साधे हुए हैं.. इसके अलावा उनके द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर निशान साधते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार लगातार किसान हित की बात करती है लेकिन अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है जिससे गन्ना किसानों में असमंजस की स्थिति है किसानों का गन्ना कटने को तैयार है लेकिन अभी तक किसानों को गन्ने का मूल्य क्या मिलेगा इसकी घोषणा अभी तक सरकार ने नहीं की है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इसके अलावा उनके द्वारा प्रदेश की धामी सरकार पर भी जमकर हमला बोला गया ।

You cannot copy content of this page