Spread the love

गदरपुर । हजरत कंबल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहि के 111 वे उर्स पाक में चौथे दिन थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान खुफिया विभाग के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद रिजवान खान उर्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे ,मेले में लगे झूले और अन्य लोगों को थानाध्यक्ष ने सुरक्षा के निर्देश दिए जिससे कोई घटना घटित ना हो वहां पर हजरत कंबल शाह बाबा कमेटी टीम ने थानाध्यक्ष जसवीर चौहान और खुफिया विभाग के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद रिजवान खान का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया इस दौरान थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है जिसे रोकना हम सब की जिम्मेवारी है उन्होंने वहां पर सभी लोगों से अपील की,अपने बच्चों को अच्छे कामों में लगाए और बुरे कामों से दूर रखें तभी हमारा समाज और देश मजबूत हो सकता है वहीं मंच संचालन कर रहे समाज सेवी मोहम्मद शादाब ने मेले/उर्स में पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया! उर्स में बाहर से आए हुए कव्वालों द्वारा रोजाना दरगाह पर अपने सूफियाना कलामों और गजलों से समा बांधा जा रहा है जिससे देर रात तक उर्स मेले में अकीदत मंदो का तांता लगा रहता है बीती रविवार की रात बाहर से आए कव्वाल युसूफ खान ने मेरे ख्वाजा की शान सबसे निराली है,और हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह आदि कव्वाली वह गजल से दरगाह के माहौल को सूफियाना कर दिया । इस मौक़े पर कमेटी अध्यक्ष फहीम सकलैनी,उपाध्यक्ष तनवीर उर्फ गुड्डू,कोषाध्यक्ष नाज़िम मामू, सलीम बाबा,शाकिर अली,सैय्यद चाँद बाबा,सचिव ज़ुल्फ़िकार गुड्डू,राशिद गुड्डू,समाजसेवी अकील रज़ा, रिज़वान क़ुरैशी, आसिफ़ नंबरदार, मो. ज़फ़र, शफ़ीक़ बाबा, मो. शदाब, फ़रमान अली चिंटू,फ़हद पाशा, सलमान पाशा, वसीम पाशा, रिज़वान अंसारी, असद पाशा, एजाज़ पाशा, दानिश पाशा, हैदर अली, मिक्की पाशा, राग़िब नंबरदार, शाकिर अली, सलीम बाबा, सालिम शैख़, मीनू पाशा, मोईद शैख़, रिज़वान पाशा, उस्मान पाशा, फ़ैज़ी शैख़, हारून पाशा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page