गदरपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा सर्विस चार्ज के नाम पर ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न से नाराज टुकटुक चालकों ने आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद के कार्यालय पर पहुंचकर नगरपालिका के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नगर पालिका के विरुद्ध जमकर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी पीड़ा सुनाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को नगर के दर्जनों ई-रिक्शा चालक अपने वाहनों सहित आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद के कार्यालय पर जा पहुंचे वहां पहुंचकर चालक यामीन ने बताया नगर पालिका ठेकेदार द्वारा सर्विस चार्ज के नाम पर ई रिक्शा चालको से 370 रुपये की वसूली की जा रही है वहीं उन्हें उन पैसों की रसीद भी नही दी जा रही है बताया जा रहा है कि यह 370 रुपये मार्च माह तक मान्य है उसके बाद पुनः पैसे देने होंगे जबकि पहले जब ई रिक्शा चालको से नगरपालिका पैसे लेती थी तो उन्हें रसीद देती है वही वह रसीद 1 वर्ष के लिये मान्य होती थी । नगरपालिका ई रिक्शा चालकों के लिए नगर में कोई सुविधा नहीं दे पाई है बल्कि सर्विस चार्ज के नाम पर ई रिक्शा चालकों को परेशान किया जा रहा है जबकि ई रिक्शा खड़े करने के लिए नगर में कोई स्टैंड तक पालिका द्वारा नहीं बनाया गया है, बस केवल ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, ई रिक्शा चालको द्वारा पालिका ठेकेदार पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। वही आम आदमी पार्टी बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने बताया कि ई रिक्शा चालक गरीब लोग हैं इनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए अगर नगर पालिका द्वारा कोई बायलॉज बनाया है तो उसमें ई-रिक्शा चालकों के लिए भी नगर पालिका द्वारा सुविधाए होनी चाहिए थी वही ई रिक्शा चालकों ने आज सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 2 घंटे की हड़ताल भी की गई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरना दिया जिसके उपरांत आम आदमी पार्टी बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी व आप पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालको द्वारा तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी आशिमा गोयल को एक ज्ञापन सौंपा गया । उपजिलाधिकारी आशिमा गोयल द्वारा ई रिक्शा चालको को आश्वासन दिया गया कि इस मामले की जांच की जाएगी। वही ठेकेदार ने कहा कि हमने नगर पालिका में सिक्योरिटी जमा करने के बाद ठेका लिया है,अगर नगर पालिका ठेका निरस्त कर हमारी सिक्योरिटी वापस कर देती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी और हम ई-रिक्शा चालको से कोई पैसा वसूल नही करेंगे अब नगरपालिका ई रिक्शा चालकों को क्या रियायत दे पाएगी या इसी तरह से उनका उत्पीड़न होता रहेगा। इस दौरान मुजम्मिल, कमल, फिरासत, मुस्तफा, यामीन, इमरान, फैजुल, जहूर अंसारी, मोहम्मद अहमद, संजय रावत, महमूद, मोहम्मद हनीफ, अमीर अहमद, इकरार हुसैन, अनवार हुसैन, कामेश्वर, जीत सिंह, लाल सिंह, नबी शेर खां, हरपाल, संजय, दुल्हे हसन, राजू, मोहब्बे अली, मान सिंह आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को 1 अप्रैल 2024 से ठेका दे दिया गया था जो 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू है, ठेकेदार को 31 मार्च 2025 से पहले टुकटुक चालको से टुकटुक चलाने हेतु लाइसेंस के लिए 360 रुपये लेने का अधिकार है लेकिन अगर ठेकेदार नियम के विरुद्ध वसूली कर रहा है तो नगर पालिका में टुकटुक चालक शिकायत करें हम ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
संजीव मल्होत्रा
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गदरपुर भी सुविधा मुहैया कराई जाती है, ना ही टुकटुक खड़ा करने के लिए नगर में कोई स्टैंड पालिका द्वारा बनाया गया है, बस केवल टुकटुक चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, टुकटुक चालको द्वारा पालिका ठेकेदार पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। वही आम आदमी पार्टी बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने बताया कि टुकटुक चालक गरीब लोग हैं इनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए अगर नगर पालिका द्वारा कोई बायलॉज बनाया है तो उसमें टुकटुक चालकों के लिए भी नगर पालिका द्वारा सुविधाए होनी चाहिए थी वही टुक टुक चालकों ने आज सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 2 घंटे की हड़ताल की गई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरना दिया है, जिसके उपरांत आम आदमी पार्टी बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी व आप पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में टुकटुक चालको द्वारा तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी आसीमा गोयल को ज्ञापन सौंपा गया । उपजिलाधिकारी आसीमा गोयल द्वारा टुकटुक चालको को आश्वासन दिया गया कि इस मामले की जांच की जाएगी। वही ठेकेदार ने कहा कि हमने नगर पालिका में सिक्योरिटी जमा करने के बाद ठेका लिया है अगर नगर पालिका ठेका निरस्त कर हमारी सिक्योरिटी वापस कर देती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी और हम टुकटुक चालको से कोई पैसा वसूल नही करेंगर। अब देखना ये है कि नगरपालिका टुकटुक चालकों को क्या रियायत दे पाएगी या इसी तरह से टुकटुक चालकों का उत्पीड़न होता रहेगा। इस दौरान मुजम्मिल, कमल, फिरासत, मुस्तफा, यामीन, इमरान, फैजुल, जहूर अंसारी, मोहम्मद अहमद, संजय रावत, महमूद, मोहम्मद हनीफ, अमीर अहमद, इकरार हुसैन, अनवार हुसैन, कामेश्वर, जीत सिंह, लाल सिंह, नवी शेरखां, हरपाल, संजय, दुले हसन, राजू, मोहब्बे अली, मान सिंह आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को 1 अप्रैल 2024 से ठेका दे दिया गया था जो 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू है, ठेकेदार को 31 मार्च 2025 से पहले टुकटुक चालको से टुकटुक चलाने हेतु लाइसेंस के लिए 360 रुपये लेने का अधिकार है लेकिन अगर ठेकेदार नियम के विरुद्ध वसूली कर रहा है तो नगर पालिका में टुकटुक चालक शिकायत करें हम ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
संजीव मल्होत्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गदरपुर






