Spread the love

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली में इन दिनों गुलदारों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को गुलदार ने मयाली गांव की एक महिला पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली लाया गया,जहां से महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन व वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार के हमले से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र में गुलदार के हमले से निजात दिलाने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया,तो ग्रामीण शासन प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मयाली गांव की ललिता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश काला गांव के पास में ही अन्य महिलाओं के साथ घास लेने गयी थी, कि वहां अचानक पूर्व से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया। अन्य महिलाओं के शोरगुल करने पर गुलदार भाग निकला। घायल महिला को ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जखोली में उपचार के लिए लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सकलानी,मुकेश काला,पूर्व प्रधान हरीश पुण्डीर आदि ने क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने व प्रभावित को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग व शासन प्रशासन ने यदि क्षेत्र में गुलदार के हमले से निजात दिलाने के लिए पिंजरा नहीं लगाया तो वे शासन प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ आंदोलन को उतारु होंगे। विदित हो कि जखोली क्षेत्र में लोग गुलदारों के डर से रात में तो छोड़ों दिन भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे है। ग्रामीणों की चिंता ये है कि अब गुलदार जंगलों ने नहीं,बल्कि घरों में घुसकर शिकार कर रहा है। बता दें कि जखोली क्षेत्र में दो से तीन गुलदार घूम रहे हैं,जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में देखा गया है। क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग को भी गुलदार को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल रही है। हालांकि वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उनका डर कम करने का प्रयास जरूर कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को पिंजरा लगाना चाहिए। ग्रामीणों की माने तो बीते दिनों जखोली क्षेत्र में गुलदार के दहाड़ने की आवाज भी सुनाई दे रही है,जिसका पूर्व में वीडियो भी सामने आया था। वीडियो जखोली क्षेत्र के देवल गांव का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार काफी देर तक दहाड़ता रहा। इसके बाद रात को ही गुलदार आस-पास के गांवों में भी देखा गया।

You cannot copy content of this page