Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में दो करोड़ 8 लाख 30 हजार के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण कर नगर की जनता को सौगात दी। कहा कि नगर क्षेत्र में जल्द गैस पाइप लाइन एवं सीवर लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरु होगा। कहा कि जनता को इसका लाभ जल्द मिले इसके लिए जल्द कार्यशुरु कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी जायेगी। श्रीनगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने डांग,आंचल डेरी,उफल्डा,श्रीकोट आदि क्षेत्रों में विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने भ्रमण के दौरान जनता से आह्वान किया है कि स्वच्छता में श्रीनगर शहर को उत्तराखंड में नंबर वन पर स्थान बनाये तथा देश के टॉप 10 नगर निगम में श्रीनगर का नाम सुमार हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनाने का आह्वान किया। ताकि जनता को आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज मिल सके। इस के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने डांग क्षेत्र में पांचों वार्डो में एक बारात घर बनाने,पांच जिम,पार्क बनाने की घोषणा की। श्रीकोट में जरूरतमंद लोगों हेतु बनाया जाएगा बारात घर। उन्होंने कहा कि श्रीनगर,पौड़ी,कोटद्वार सहित चमोली और टिहरी जिले में भी रहेंगी डायलिसिस की मशीन लोगों को अब आगे इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर निगम सभागार में स्वास्थ्य मंत्री ने बैकुंठ मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। आचार संहिता से पहले लगाए जाएंगे जनता दरबार तथा विकास कार्यों को आगे भी गति मिले इस हेतु श्रीनगर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के मेयर को जिताने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम नुपूर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गणेश भट्ट,व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी,मातबर सिंह रावत,डॉ.बी.पी.नैथानी सहित भाजपा नेता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page