Spread the love

रूद्रपुर -निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि जी-20 के दौरान हाइवे से खोखा-ठेली को हटाया गया था जिससे उनके रोजगार प्रभावित हुआ इसको देखते हुए मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशों पर गरीब खोखे-फड़ वालो के आर्थिकी नुकसान को देखते हुए उनके परिवार के जीवन यापन के लिए शहर में वेंडिग जोन चिन्हित किया गया, जिसके लिए शासन से एक करोड़ की धनराशि उपलब्ध हुयी शेष धनराशि नगर निगम रूद्रपुर द्वारा निवेश कर वेंडिग जोन में 130 दुकानें तैयार की जा रही है, जिनका कार्य अन्तिम चरण में है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को वेंडिग जोन में विद्युत, पानी, सड़क के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने व दुकानों के आवंटन हेतु प्राथमिकता व नियमानुसार सूची तैयार करने के निर्देश दिये ताकि दुकानो का नियमानुसार आवंटन किया जा सकें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पुराने ट्रचिंग ग्राउंड पहाड़गंज का निरीक्षण किया। उन्होने स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम की टीम को बधाई दी व पौधारोपण भी किया। उन्होने इस स्थान को और सुन्दर बनाने हेतु फूल-पौधे लगाने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने फाजलपुर महरौला में कॉम्पैक्ट वायोगैस प्लांट (सीबीजी) का निरीक्षण किया व सीबीजी प्लांट के प्रतिदिन 15 टन क्षमता से बढ़ाकर 50 टन क्षमता विस्तारित कार्य कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण कि दौरान नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि मौजूद थे।


जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

You cannot copy content of this page