Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। आज 5 दिसम्बर 2024 को स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से राजकीय बेस चिकित्सालय श्रीकोट में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जनपद में प्रसव केन्द्रों में तैनात चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को एक दिवसीय इन्जक्टेबल कन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन अंतरा का प्रशिक्षण दिया गया बतौर प्रशिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.दीप्ती शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को अंतरा इंजेक्शन को प्रयोग में लाने की विधि,लाभार्थियों की कांउसलिंग,इंजेक्शन के प्रभाव व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी उनके द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन साधनों में यह इंजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है। जो महिलायें गर्भ निरोधक के अन्य साधनों का प्रयोग नही कर रही है वे इस विधि का प्रयोग कर सकती हैं महिलायें अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए हर तीन महीने में इस कन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन का प्रयोग कर सकती हैं इसका कोई साइडइफेक्ट नही है लम्बे समय तक अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए इसे हर तीन महीने में लगवाना आवश्यक है जो कि लगवाने के तुरन्त बाद प्रभावी हो जाता है। बच्चा होने के बाद यदि महिला तुरन्त गर्भवती नही होना चाहती तो प्रसव के डेढ माह बाद व माहवारी के दिनों में 1 से 7 दिन के बीच यह इंजेक्शन लगाया जा सकता है प्रसव के बाद भी इस इंजेक्शन से मां के दूध व बच्चे पर कोई भी प्रभाव नही पड़ता यह सेवा शुरू करने से पहले प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा जांच करवाना आवश्यक है इस गर्भ निरोधक के इस्तेमाल से पूर्व लाभार्थी की गोपनीयता सुनिश्चित की जाती है। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम,गायनी विभाग से डॉ.नवज्योति बोरा,परिवार नियोजन परामर्शदाता विजयलक्ष्मी,ब्लाक स्तर से आये चिकित्सा अधिकारीऔर नर्सिग अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page