श्रीनगर गढ़वाल उंगलियों के नाखूनों से मनुष्य की कैसे पहचान की जाती है,व्यक्ति के स्वभाव की हर मनुष्य के नाखूनों की बनावट छः प्रकार से होती है,किसी के चौड़े किसी के गोल किसी के चपटे आदि आदि,हस्त रेखा ज्योतिष के अनुसार नाखूनों के आकार से भी कई बाते मालूम की जा सकती हैं।
1- लंबे नाखून जिन लोगों के नाखूनों का आकार है,वे रोमांटिक स्वभाव वाले होते हैं,जिनकी वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा भी होते हैं,उनकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होती है,वे हर कार्य को अच्छी तरह से करना पसंद करते हैं,इन लोगों को सबकी बाते भी समझ आती हैं,जो आधी तर लोग समझ नहीं पाते अपने जीवन साथी के साथ उनका जीवन सुखी होता है।
2- चौड़े नाखून जिन लोगों के नाखूनों का आकार चौड़ा है,वे स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में श्रेष्ठ लाभ प्राप्त करते हैं,शारीरिक रुपए शक्तिशाली होते हैं,ऐसे लोगोंको गुस्सा बहुत जल्दी आता है,ऐसे लोग बहुत गहराई से सोचते हैं और स्पष्टवादी होते है,सच ओर झूठ को समझने में बहुत माहिर होते हैं।
3- गोल अंडाकार नाखून यदि किसी व्यक्ति के गोल व अंडाकार नाखून हैं तो वह व्यक्ति हमेशा ही खुश और शांति प्रिय होते हैं,वाद-विवाद पसंद नहीं करते,ऐसे लोग अपने कामों नए-नए तरीके से करना पसंद करते हैं,ऐसे लोग भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं करते और अपनी भावनाओं को दूसरों पर जल्दी से नहीं थोपते हैं।
4- चौकोर नाखून ऐसे लोग साहसी और बलवान होते हैं,जिनके नाखूनों का आकार चौकोर होता है,वे अच्छे लीडर होते हैं,उनका स्वभाव भी गम्भीर होता है,अपने आस पास के लोगों को भी खुश रखने की खूबी होती है,तथा अपने कामों को समय पर पूर्ण करते हैं।
5- जिन लोगों के नाखून त्रिकोणाकार होते हैं,वे बहुत चतुर होते हैं,हर कार्य को नए अंदाज में करना पसंद करते हैं,हमेशा नए विचारों के बारे में सोचते रहते हैं,बहुत समझदारी से काम करते हैं,इसलिए लोग इन से सही काम की अपेक्षा करते हैं,इनका व्यक्तित्व बहुत आकृष्ट करता है।
6- बादामी आकर के नाखून वाले यदि किसी व्यक्ति के नाखूनों का आकार बादाम के जैसा हो तो वह व्यक्ति ईमानदार और स्वास्थ्य स्वभाव का होता है,ऐसे लोग बहुत अच्छे मित्र व विश्वास पात्र होते हैं,ये लोग मुसीबतों में उससे छुटकारा पाने का आसान रास्ता खोज लेते हैं।

