Spread the love



रानीखेत में राजकीय महाविद्यालय गेट के सामने ट्रांजिट कैंप के पास रानीखेत आर्मी शरदोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है । आर्मी शरदोत्सव मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं । स्वदेशी हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद बिक्री के लिए है। आयुर्वेदिक औषधी सहित विभिन्न प्रकार की दुकान सजाई गई है । मेले में मनोरंजन के अलावा खाद्य सामाग्री के स्टॉल भी लगाये गये हैं।मेले के दौरान बबलू रामपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान सजाई गई है जिनसे लोग खरीदारी कर रहे हैं ।मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रहा है सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है ।शाम तक मेला स्थल में चहल-पहल का माहौल माहौल है ।
बाईट – बबलू रामपुरी
फीड

You cannot copy content of this page