गदरपुर । आसरा ट्रस्ट द हंस फाउंडेशन टाइटन कन्या प्लस द्वारा सामुदायिक शिक्षण केंद्र में छात्राओं हेतु पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया । पुस्तकालय का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. किरण बाला पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया । डॉ. किरण पांडे ने कहा, छात्राओं हेतु आसरा ट्रस्ट द हंस फाउंडेशन टाइटन कन्या प्लस संस्था द्वारा छात्राओं हेतु अतिरिक्त शिक्षण कार्य का करवाया जाना शिक्षा के क्षेत्र में एक मील पत्थर है उन्होंने पंजीकृत सभी छात्राओं से स्कूल में शिक्षण कार्य के साथ ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा शिक्षण कार्य मन लगाकर करने का आह्वान किया । श्रीमती विनीता ने बताया कि छात्राओं हेतु केंद्र में शिक्षण कार्य प्रातः एवं सायंकाल करवाया जाता है शिक्षण कार्य के साथ छात्राओं को शिक्षण सामग्री एवं अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे । इस मौके पर शिशु मंदिर प्रधानाचार्य धीरज पंत,आसरा ट्रस्ट की शिक्षिकाएं श्रीमती विनीता, कु.सुरभि खुराना कु.नम्रता,श्रीमती ममता कंबोज, कु.ज्योति सक्सेना, कु. प्रियंका, कु.दीपा रानी मौर्य,कु.गुड़िया, कु. सपना रानी,श्रीमती वैशाली गुप्ता, के अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं सानिया, जीनत,हरमन कौर,इल्मा,कशिश, नेहा,आरती,संगीता,पुष्पा,राधा आदि शामिल थे ।








