Spread the love


खेमपुर जिपं सदस्य कु. सुमन ने जारी किया प्रेस नोट
गदरपुर । जिला पंचायत उधम सिंह नगर उत्तराखंड के वर्ष 2019-25 लेखा-जोखा पर एक मूल्यांकन पेश किया गया है ।
जिला पंचायत सदस्य खेमपुर कुमारी सुमन सिंह द्वारा प्रेस नोट जारी करके बताया गया कि संविधान, पंचायतीराज अधिनियमों, परिनियमों, शासनादेशों, कानूनों और बैठक व वित्तीय नियमावली से खिलवाड़ करना माo अध्यक्ष और सदस्यों को पड़ रहा है भारीl
माo अध्यक्ष और कुछ गैर-जिम्मेदार सदस्यों द्वारा भी मनमानी, भेदभाव और नियमों से खिलवाड़ करने से कार्यकाल के अंतिम दौर में भी 30 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दान उपलब्ध होने के बाद भी पूरे जनपद की जनता हो रही है विकास कार्यों से वंचित I
20 फ़रवरी 2024 के टेन्डर के नहीं हो रहे हैं Work Order जारी l इसमे स्वयं माo अध्यक्ष के 2.37 करोड़ रुपये कुo सुमन सिंह की 14 लाख रुपये (सबसे कम) तो अन्य सदस्यों की 18 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक की कार्य योजनाएं शामिल हैं,ज्ञात हो कि एक समझदार और जिम्मेदार अधिकारी की शिकायत और कुo सुमन सिंह की रिट WPMS 920/2024 पर माo उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर कुमाऊँ मंडल आयुक्त श्री दीपक रावत द्वारा जाँच में टेंडर में भेदभाव, खामियां और ठेकेदारों की दुरभीसंधि पाए जाने पर 16 जून 24 को सभी टेन्डर निरस्त करने की संस्तुति कर दी है I
माo अध्यक्ष के निर्देश पर पहले दिशा क. ने माo उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका (WPMB 84/2024) लगाई थी जो कि स्वयं के दोषी होने और अन्य आधारहीन तथ्यों के कारण दंड से बचने के लिए याचिकाकर्ता ने 6 अगस्त 24 को स्वयं वापस ले ली थीl
आयुक्त की रिपोर्ट के बाद माo अध्यक्ष ने वित्तीय परामर्शदाता की रिपोर्ट (02042024) पर स्टे के लिए याचिका (WPMB 226/2024) दाखिल की I इस याचिका में सुनवाई की आगामी तिथि 20 February 2025 लगी है और जिला पंचायत बोर्ड का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है I
दूसरी ओर कुo सुमन सिंह की याचिका WPMS 619/2024 में ma उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से पद के दुरुपयोग और बजट आवंटन में भेदभाव तथा समस्त अधिकार असंवैधानिक रूप से खुद में सन्निहित कर लिए जाने के आरोपों के कारण माo अध्यक्ष के समस्त अधिकार 4 अप्रैल 2024 से ही निलंबित हैं I
जिला पंचायत द्वारा 20 October 2024 से टेन्डर प्रकाशित कराए तो जा रहे हैं किंतु नियम विरुद्ध कार्ययोजनाएं तैयार करने और उनके अनुमोदन की प्रक्रिया बोर्ड बैठक से पूर्व ही आनन-फानन में पूरी करके फिर नियमों और बैठक संचालन की प्रक्रिया का पालन न करने और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के कानूनी नोटिस के कारण टेंडर को खोलने और उनके तुलनात्मक चार्ट बनाने, work order जारी किए जाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप्प है I
जिला पंचायत के समान्य कार्य संचालन और विकास कार्यों में अनियमितताओं जून 2022 में 14 करोड़ रुपये की देनदारी होनेl कुल बजट का 25 प्रतिशत केवल मा.अध्यक्ष द्वारा केवल एक विधान सभा क्षेत्र में व्यय करने, 08122022 की बोर्ड बैठक में अपने पति को शामिल करके धारा 138 का उल्लंघन करने,एक ही ठेकेदार के स्टाम्प पेपर्स पर तीन फर्मो से टेन्डर डालने और अन्य शिकायतों के कारण एक समय ऐसा भी आया कि जिला पंचायत के स्टाफ को लगभग 3-3 माह तक वेतन भी नहीं आहरित हो पाया और उन्होंने और उनके परिजनों ने घोर वित्तीय संकट सहा I
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत उधमसिंह नगर द्वारा सचिव पंचायतीराज से दिशा-निर्देश मांगे गए l
सचिव, पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने 20 नवंबर 2024 को जारी पत्र में किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने में असमर्थता जाहिर की है I इससे स्पष्ट है कि,
माo अध्यक्ष और उनके परिजनों की नासमझी,नियमों-क़ानूनों से खिलवाड़,पद का दुरुपयोग करने और असंवैधानिक शपथ-पत्र देने वाले 22 सदस्यों की गलती की सजा जिला पंचायत सदस्य और उनके क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रही है I कुo सुमन सिंह जिला पंचायत सदस्य
20- खेमपुर क्षेत्र द्वारा न्याय की मांग की गई है।

You cannot copy content of this page