
 
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने युवक पर हुई फायरिंग के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फायरिंग की घटना में इस्तेमाल किए गए 12 बोर के तमंचे और खाली खोखे को बरामद किया है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बागबला मे बीती 12 तारिक मामूली विवाद के बाद ड्यूटी पर जा रहे युवक मुसाफिर पर फायरिंग की गई थी। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। 13 तारिक को शोभा पत्नी मुसाफिर निवासी बागवाला के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अपने पति मुसाफिर पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें फरार आरोपी संजय पासवान पुत्र रामआसरे फरार चल रहा था, पुलिस ने सोमवार को संजय पासवान को बागवाला के विमको फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का तमंचा और खाली खोखा बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।










                        