गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी के वरिष्ट शिक्षक विनोद कुमार रस्तोगी द्वारा अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित एक पुस्तक की रचना की गई है। जिसका शनिवार को विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह के द्वारा विधिवत रुप से विमोचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य अजीत सिंह, मनमोहन सिंह रावत, सजल डावर, प्रेरणा डाबर, मीनाक्षी रावत एवं प्रधानाचार्या नेहा भारद्वाज तथा संजय श्रीवास्तव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित थे। सभी ने रस्तोगी को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अंग्रेजी के वरिष्ट अध्यापक श्री सत्य प्रकाश पाण्डे ने किताब की विशिष्टता तथा व्याकरण की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह किताब कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियो के लिए अत्यधिक उपयोगी है।







