पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। नमन चन्दोला ने मुख्यमंत्री धामी के इस्तीफे की बात कही। बुधवार को पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चन्दोला ने प्रेस वार्ता करते हुए धामी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि धामी सरकार का बेरोजगारों द्वारा शांति से प्रदर्शन करने के बावजूद उनपर मुकदमे दर्ज करना नैतिकता का पतन है। कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद धामी सरकार द्वारा बेरोजगारों की मांगों को मानने के बजाय उनपर मुकदमे करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहां कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि धामी आम जनमानस को सुविधाएं देने के बजाय माफियाओं की खिदमत में लगे हैं। चन्दोला ने कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारी आंदोलन के अलावा मूल निवास भू कानून को लेकर आंदोलन चल रहा है लेकिन राज्य सरकार पर जूं नहीं रेंग रही है। कहा कि यदि सरकार इसी तरह चलती रही तो इस सरकार का पतन निश्चित है। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि धामी सरकार अपने अंत की ओर बढ़ रही है जिस तरह हिटलर शाही और तानाशाही वर्तमान सरकार में चल रही है इससे इस सरकार के उल्टे दिन आना शुरू हो चुके हैं। चंदोला ने धामी सरकार से अतिशीघ्र बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की और मूल निवास भू कानून को लागू करने की मांग की।







