रामपुर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खान के परिवार से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना और आश्वासन दिया मोहम्मद आजम खान काफी अरसे से समाजवादी के लिए लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं मौजूदा सरकार ने झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद करवा रखा है अखिलेश यादव ने कहा पूरी समाजवादी उनके साथ है और उनकी लड़ाई लड़ रही है जल्दी जो भी आरोप उनके ऊपर लगे हैं न्यायालय से उन्हें जल्दी न्याय मिलेगा और अखिलेश यादव ने जो भी सरकार की मौजूदगी में आजम खान साहब के सात जो मुकदमे लगे हैं उनकी हम निष्पक्ष जांच कराएंगे अखिलेश यादव ने आजम खान साहब की पत्नी तंजीम फातिमा से काफी देर तक वार्ता की और उन्हें तसल्ली दी आजम खान एक मजबूत समाजवादी नेता हैं सरकार उन्हें कमजोर करना चाहती है।
वही आज नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद हरदोई कारागार में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान से मुलाकात की चंद्रशेखर ने कहा आजम खान साहब के साथ जो भी हुआ है यह भी इतिहास में लिखा जाएगा आज तक ऐसा किसी नेता के साथ नहीं हुआ है जो आजम खान साहब के परिवार के साथ इतने लंबे अरसे से सरकार जाती करती आ रही है चंद्रशेखर ने कहा मैंने उनका मुकदमा पड़ा है आजम खान एक मजबूत व्यक्ति हैं सरकार उनका राजनीतिक कैरियर खत्म करना चाहती है चंद्रशेखर ने कहा आजम खान मेरे बड़े भाई हैं अब्दुल्लाह आजम मेरे छोटे भाई हैं मैं अपने छोटे भाई से मिलने आज हरदोई कारागार पहुंचा हूं मुझे उनकी चिंता है अगर सरकार से इंसाफ नहीं मिलता है तो मैं खुद उनकी लड़ाई लडूंगा।