गदरपुर । अल्मोड़ा के मरचूला में हुए सड़क हादसे में दिवंगत हुए लोगो को गदरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर,
मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्राथना करते श्रद्धांजलि अर्पित की । थाना गेट के पास हादसे का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि “जो हादसा हुआ वह अत्यंत दुखदायक है और ईश्वर सभी दिवंगत लोगो के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। उत्तराखंड प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार एवं घायल हुए लोगो को राहत पहुचायी जा रही है।” वही व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा दुखद हादसे का शिकार हुए दर्जनों लोगों की मौत से सभी क्षेत्रवासी स्तब्ध हो गए हैं उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हादसे की न्यायिक जांच करने की भी मांग की।
इस मौके पर सुखदेव सिंह नामधारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया,परमजीत सिंह मनोज गंबर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा,अश्वनी कुमार
,जसवीर चीमा,हरलोक नामधारी
,राहुल अनेजा,कुनाल रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







