Spread the love


उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि पर्व हमारी संस्कृति, सभ्यता, और संस्कारों को प्रदर्शित करने के सशक्त माध्यम हैं, इनके आयोजन से निश्चित रूप से समाज को नई दिशा मिलती है l इसलिए हम सभी को यह पर्व,उत्साह और उमंग के साथ मिलजुल कर मनाने चाहिए, श्रीमती शर्मा मॉडल कॉलोनी में आयोजित दीपावली मेले के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रही थी l इससे पूर्व यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उन्हें फूल मालाएं पहनाकर एवं माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया, बाद में श्रीमती शर्मा ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों पर पहुंचकर दीपावली मेले का भरपूर आनंद लिया,उन्होंने स्टाल पर मक्के की रोटी और सरसों का साग भी खाया,श्रीमती शर्मा ने आयोजकों विशेषकर सुषमा अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, सुनील घीक,महेश छाबड़ा,विजय अग्रवाल, बंटी बांगा सहित अन्य लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सभी के प्रयासों से होने वाला ये दीपावली मेला बहुत शानदार रहा है,ओर वह आयोजकों को बधाई देती है,उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में समरसता की भावना पैदा होती है,जो निरंतर होते रहने चाहिए, कार्यक्रम में कैलाश अग्रवाल,घनश्याम श्यामपुरिया,अनिल कुमार,मंजू जैन,मनोज मित्तल,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम का शानदार ओर सफल संचालन श्रीमती सुषमा अग्रवाल द्वारा किया गया l

You cannot copy content of this page