Spread the love

डी.पी.एस. रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में अपील जूरी के सदस्य के रूप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष होने के नाते, खेलों को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री राजीव मेहता द्वारा सम्मानित भी किया गया।सुरजीत सिंह ग्रोवर जी फेंसिंग चैंपियनशिप में महिला फ़ॉइल इवेंट के विशेष अतिथि भी थे । यह पूरे रुद्रपुर शहर के लिए बहुत गर्व की बात है कि इन्हें इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे डी.पी.एस. रुद्रपुर परिवार में जश्न का माहौल है।विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर, एडमिंस्ट्रेटर एवं काउंसलर मनमीत कौर तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उन्हें उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाइयां दी हैं।

You missed

You cannot copy content of this page