Spread the love


क्षेत्र में बना हुआ है दहशत का माहौल गत वर्ष भी बाघ ने एक ग्रामीण प्रेम सिंह पर जानलेवा हमला किया था
गदरपुर । खेत में चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग को देर रात्रि जंगली जानवर बाघ द्वारा मार डाले जाने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया । रेंजर आर एन गौतम ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघ चौकीदार को 50 मीटर दूर नाले तक घसीट कर ले गया होगा। गूलरभोज क्षेत्र के ग्राम कोपा कृपाली निवासी बलवीर सिंह 65 वर्ष पीपल पड़ाव में किसान यासीन का खेत ठेके पर लेकर उसकी चौकीदारी करते थे । शनिवार रात बाघ ने उनपर हमला कर दिया इसका पता तब चला जब रविवार प्रातः उनके परिजन उन्हें चाय देने गए तो वह वहां नहीं थे,उनकी पगड़ी जमीन पर गिरी पड़ी थी । तलाशने पर झाले से 50 मीटर दूर नाले के पास उनका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला । सूचना पर डीएफओ यूसी तिवारी, रेंजर आर एन गौतम, चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक बलवीर सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक बलवीर सिंह अपने पांच बहन भाइयों में सबसे बड़े थे परिवार में उनके भाई जगीर सिंह एवं रणजीत सिंह, बहन कश्मीर कौर एवं वीर कौर के अलावा पत्नी सरबजीत कौर हैं उनकी तीन पुत्रियों जितेंद्र कौर ,गगन कौर एवं नवदीप कौर की शादी हो चुकी है जबकि सोनू नाम का पुत्र मजदूरी करके अपने पिता का सहयोग करता है । मृतक बलवीर सिंह की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले वर्ष भी बाघ ने एक ग्रामीण प्रेम सिंह पर जानलेवा हमला किया था जबकि उनकी जान बच गई थी।

You cannot copy content of this page