Spread the love

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने सराय में बन रही नगर निगम की गौशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उसके बाद एचआरडीए द्वारा बनाए जा रहे शहीद स्मारक पार्क पर पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्क की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। प्रेमचंद अग्रवाल में एचआरडीए के कामों की सराहना करते हुए कहा कि एचआरडीए हरिद्वार में कई नवाचार कर रहा है। एक करोड़ 90 लाख की लागत से बनकर तैयार हो रहे शहीद पार्क का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। वहीं सराय स्थित गौशाला एक करोड़ 70 लाख की लागत से जल्द बनकर तैयार होगी। जिसमें करीब तीन सौ निराश्रित पशुओं को आसरा मिल सकेगा

You cannot copy content of this page